गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo cancels 47 flights
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (12:20 IST)

बड़ी खबर, इंडिगो विमानों को रोका, 47 उड़ानें रद्द

IndiGo
मुंबई। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने मंगलवार को अपनी कम से कम 47 उड़ानें रद्द की हैं। कंपनी ने यह कदम नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा उसके आठ ए-320 नियो विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन के चलते उन्हें खड़ा रखने के निर्देश देने के बाद किया है। इसके अलावा गो एयर के भी ऐसे तीन विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई है।
 
इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 13 मार्च को उसकी घरेलू नेटवर्क की 47 उड़ानें रद्द की गई हैं। यह उड़ानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, अमृतसर और गुवाहाटी इत्यादि स्थानों से हैं।
 
सोमवार को इंडिगो की लखनऊ जा रही एक उड़ान के 40 मिनट के भीतर ही अहमदाबाद लौट आने के बाद डीजीसीए ने व्हिप जारी किया था। इस उड़ान के दौरान विमान का इंजन खराब हो गया था।
 
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए डीजीसीए के निदेशक ने 12 मार्च को कंपनी के उन ए-320 नियो विमानों को तत्काल उड़ान भरने से रोक दिया जिनमें पीडब्ल्यू 1100 इंजन लगे हुए हैं। इससे पहले इंडिगो के तीन और ए-320 नियो विमानों को फरवरी में उड़ान भरने से रोक दिया गया था।
 
सोमवार को इंडिगो और गो एयर के 11 विमानों को खड़ा किए जाने के बाद दर्जनों उड़ानें रद्द हुई्ं और देशभर में हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
नायडू की नाराज़गी के गंभीर मायने?