सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhilesh on Naresh Agrawal comment on Jaya Bachchan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 मार्च 2018 (11:04 IST)

नरेश अग्रवाल ने किया जया बच्चन का अपमान, क्या बोले अखिलेश...

Akhilesh Yadav
राज्यसभा सीट नहीं मिलने के कारण भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की जया बच्चन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जया बच्चन पर की गई इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की। 
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाए। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।'
 
उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल ने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होते ही जया बच्चन की तुलना नाचने गाने वाली से कर दी। अग्रवाल की टिप्पणी पर बवाल मच गया। वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने भी मामले पर ट्वीट कर कहा कि जया बच्चनजी के बारे में की गई नरेश अग्रवाल की टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है। 

इस बीच मीडिया से बात करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। इस दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप बयान पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि क्या आप खेद शब्द का मतलब समझते हैं।