मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. emergency landing Indigo
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (15:06 IST)

आपात स्थिति में उतरा इंडिगो का विमान

emergency landing
जयपुर। मुंबई से चंडीगढ़ जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को इसमें सवार एक बुजुर्ग महिला को दिल का दौरा पड़ने पर जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर गुरुवार को मेडिकल इमरजेंसी के कारण उतारा गया।
 
सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बलहारा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6 ई-495 के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडिकल इमरजेंसी के बारे में सूचना दी जिसके बाद विमान को उतारा गया।
 
उन्होंने बताया कि विमान में सवार एक बुजुर्ग महिला सीतालक्ष्मी मेनन को दिल का दौरा  पड़ा था। उन्हें हवाई अड्डे के पास एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मुंबई से आए विमान ने कुछ देर रुकने के बाद चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। बुजुर्ग महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। (भाषा)