गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. All schools in Delhi will open from November 1
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (14:59 IST)

1 नवंबर से खुल जाएंगे दिल्ली में सभी स्कूल: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली सरकार ने ए‍क बड़ा फैसला लिया है। इसके अंतर्गत 1 नवंबर से राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों को क्‍लास में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।
 
सिसोदिया ने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।
 
यह भी कहा गया कि स्कूल स्टाफ का 100% वैक्सीन होना जरूरी होगा। जानकारी मुताबिक 98% स्टाफ को कम से कम 1 डोज लग चुकी है।यह एक ब्रेकिंग न्यूज है। इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा। अधिक जानकारी और ताजातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें।
ये भी पढ़ें
BJP को शिकस्त देने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने लांच किया 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' कार्यक्रम