अयोध्या। अचानक अयोध्या की सीमा पर पुलिस चौकसी तेज हो गई और अयोध्या जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की जबर्दस्त चेकिंग शुरू होने लगी, साथ ही अयोध्या प्रवेश करने वालों पर सतर्क निगरानी की जाने लगी है जिससे स्थानीय लोग घबराबे लगे हैं कि अचानक क्या हो गया है? दरअसल, गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है।
दरअसल, नई दिल्ली पुलिस को अपनी सतर्कता के चलते बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। स्पेशल सेल ने रविवार को दावा किया कि हाल में गिरफ्तार किए गए 2 आतंकी दिल्ली सहित अयोध्या व आसपास के क्षेत्रों में हिन्दूवादी नेताओं पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रहे थे।
जानकारी के मुताबिक इनके मंसूबे बेहद खतरनाक थे। पकड़े गए दोनों आतंकवादी अपने आका के इशारे पर हिन्दुस्तान का अमन-चैन बिगाड़ने की बदनीयती से आए थे और पुलिस के हाथ लग गए। दिल्ली पुलिस ने इनके कब्जे से 22 जिंदा कारतूस, 2 हैंड ग्रेनेड व 3 पिस्टल बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस की नींद हराम कर दी है।
हालांकि पुलिस ने अयोध्या सहित कई क्षेत्रों की चौकसी बढ़ा दी है। क्षेत्राधिकारी (नगर, अयोध्या) शैलेष कुमार ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकवादियों के मद्देनजर अयोध्या में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अयोध्या प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, साथ ही अयोध्या के मठ-मंदिरों की चौकसी बढ़ा दी गई है व हर संदिग्ध व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आतंकवादियों के मंसूबों का अयोध्या के साधु-संतों ने कड़ा विरोध किया और अयोध्या हनुमान बाग के महंत जगदीश दास ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री के रूप में हमारे देश में मोदीजी हैं, तब तक देश में कुछ भी नहीं होगा और आतंकवादी हमारे हिन्दू नेताओं का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदीजी हमारे देश को जल्द ही हिन्दू राष्ट्र घोषित करेंगे।
उन्होंने कहा ये आतंकवादी पाकिस्तान से पैसा इसीलिए पाते हैं कि वे हिन्दुस्तान में उत्पात मचा सकें। वहीं स्वामी परमहंस दास ने कहा कि पकड़े गए दोनों आतंकवादी गणतंत्र दिवस के पहले हिन्दूवादी नेताओं की हत्या करना चाहते थे जिनके मंसूबे बेहद ही खतरनाक थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति वैदिक संस्कृति है जिसका उद्गम हमारे भारत में हुआ। हमारा देश अनादिकाल से विश्वगुरु रहा है, विश्वगुरु है और रहेगा। हमारा ही एक ऐसा देश है, जो 'वसुधैव कुटुम्बकम्' और विश्व कल्याण की भावना रखता है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है तो चीन और पाकिस्तान विचलित हैं और इसीलिए भारत में अस्थिरता पैदा करने के लिए षड्यंत्र के तहत वे आतंकवादियों का प्रयोग कर रहे हैं जिसमें वे कभी सफल नहीं होंगे और मोदी के नेतृत्व में भारत पुन: विश्वगुरु बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद अब पूरी दुनिया से खत्म होगा, क्योंकि मोदीजी ने पूरी दुनिया ने मुहिम चलाई है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और न ही कोई जाति या धर्म होता है। आतंकवादी किसी का सगा नहीं होता है और आज सीरिया के जो हालात हैं, उसे पूरी दुनिया जानती है। इसलिए आतंकवाद तो पूरी दुनिया से खत्म होगा ही और चीन और पाकिस्तान के जो मंसूबे हैं, भारत में अस्थिरता पैदा करने के, वे सफल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तो दाल और आटे के लिए भुखमरी पड़ी हुई है और चीन जो जैविक हथियार कोरोना को लेकर तबाही मचाना चाहता था पूरी दुनिया में, वो आज खुद मर रहा है। मानवता की विजय हमेशा होती है और भारत मानवतावादी है।
वहीं प्रबल हिन्दूवादी नेता व बाबरी मस्जिद डिमांलिस के मुख्य आरोपी संतोष दुबे ने कहा कि आतंकवाद के पीछे कुरान की शिक्षा व कुरान की प्रेरणा है और समूचे विश्व में जहां भी इनके अनुयायी हैं, वहां आतंकवाद है विशेषकर भारत में। इनके मन का कुछ हो नहीं पा रहा है जिससे ये बौखलाए हुए हैं लेकिन लेकिन फिर भी गाहे-बगाहे भारत में ये आतंकवादी घटनाएं करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे देश का गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसी, हमारी इंटेलिजेंस सावधान हैं, चौकन्नी हैं जिसके चलते ये बड़ी घटना को अंजाम देने में असफल होते जा रहे हैं। लेकिन ये लगातार कुछ बड़ा करने में लगे हुए हैं। ये देश में अस्थिरता की स्थिति पैदा करना चाहते हैं।
दुबे ने कहा कि हम देश के गृहमंत्री व प्रधानमंत्री से अपील करना चाहते हैं कि देश के सभी मदरसों की जांच की जाए, क्योंकि ये बड़ा करने की फिराक में लगे हैं। साथ ही हिन्दू नेताओं की सुरक्षा की जाए, खासकर बाबरी मस्जिद मामले में आरोपी हिन्दू नेताओं की। साथ ही गृह मंत्रालय को और सख्त होना चाहिए कि ऐसे आतंकवादियों को तुरंत पकड़ते ही ठोंक देना चाहिए तभी इनको सबक मिलेगा।
Edited by: Ravindra Gupta