आ गई देश की पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर मिलेगी 250 KM की रेंज
ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन की एक से बढ़कर एक कारें प्रदर्शित हुईं। पुणे की स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने भारत की पहली सोलर कार को प्रदर्शित किया। कार बाहर और अंदर से देखने में काफी खूबसूरत है।
फुल चार्ज पर 250 किमी की रेंज : कार की रेंज जबरदस्त है। एक बार फुल चार्ज कर इस कार को 250 किमी तक ले जाया जा सकता है। कार का ऐसी चलाने पर इसकी रेंज 200 किमी की होगी। यह कार पूरी तरह से सोलर से चलगी।
सोलर से चलने वाली यह कार 2 सीटर है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इसमें 3 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 2 युवा और एक बच्चा बैठ सकते हैं। कंपनी का कहना है कि 45 मिनट धूप में रखने पर यह चार्ज हो जाएगी।
क्या है कार की कीमत : सोलर से चलने वाली इस मेड इन इंडिया कार की कीमत को लेकर कंपनी का कहना है कि अभी यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट कार है, जब प्रोडक्शन पर कार ले जाई जाएगी। तब लागत के अनुसार इसकी कीमत तय की जाएगी।