मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. adani hindenburg report supreme court hearing on friday regarding investigation of hindenburg report conspiracy
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (23:04 IST)

Adani के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट की होगी जांच! सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा सुनवाई, साजिश का लगा आरोप

Supreme court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट अमेरिकी रिसर्च संस्था ‘हिंडनबर्ग’ की अडाणी समूह की कंपनियों से संबंधित हालिया रिपोर्ट के पीछे कथित ‘आपराधिक साजिश’ की जांच के लिए केंद्र सरकार और सेबी को निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
 
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ , न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने अधिवक्ता मनोहरलाल शर्मा और अधिवक्ता विशाल तिवारी की याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई की गुहार स्वीकार करते हुए उन मामलों को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
 
 तिवारी से पीठ के समक्ष ‘विशेष उल्लेख’ के दौरान अपनी याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। पीठ ने उनकी याचिका को शर्मा की याचिका के साथ सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
 
याचिकाओं में ‘हिंडनबर्ग’ रिपोर्ट के पीछे आपराधिक साजिश की आशंका व्यक्त करते हुए दावा किया गया है कि इसकी वजह शेयर बाजार अचानक नीचे गिरा, जिससे निवेशकों का भारी नुकसान हुआ।
 
अधिवक्ता शर्मा ने अपनी याचिका में दावा किया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के नैट एंडरसन और उनकी भारतीय संस्थाओं ने मिलकर एक आपराधिक साजिश रची तथा 25 जनवरी 2023 से पहले और उसके बाद सैकड़ों अरब डॉलर की शेयर की बिक्री की। इसके बाद उन्होंने कथित तोर पर एक मनगढ़ंत रिपोर्ट जारी की।
 
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह पर लेखांकन धोखाधड़ी और "बेशर्म स्टॉक हेरफेर" में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसे अडाणी समूह ने खारिज किया है। वार्ता Edited By : Sudhir Sharma
 
ये भी पढ़ें
Twitter Blue Tick : भारत में लॉन्च हुआ Twitter Blue सब्सक्रिप्शन, 900 रुपए प्रतिमाह है कीमत