शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter Blue Launches In India. Pay This Much For Blue Tick
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (23:17 IST)

Twitter Blue Tick : भारत में लॉन्च हुआ Twitter Blue सब्सक्रिप्शन, 900 रुपए प्रतिमाह है कीमत

twitter users blue tick social media
नई दिल्ली। भारत में ट्विटर (Twitter) के यूजर्स को अपने खातों में ‘ब्लू टिक’ निशान के लिए मोबाइल फोन के मासिक प्लान के तहत हर माह 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया मंच ने वेब के लिए ट्विटर ब्लू का दाम 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपए रखा है।
 
ट्विटर ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद सत्यापित फोन नंबर के साथ ब्लू के ग्राहकों को ब्लू टिक दिया जाएगा।
 
सोशल मीडिया मंच ने वेब के यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को 6,800 रुपए देने होंगे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सिसोदिया बोले, अगर बड़े लोग मुझसे डरते हैं तो इसका मतलब है कि मैं पीएम मोदी के बराबर हूं