मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. What is BharOS, how is it different from Android
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (19:01 IST)

BharOS यूजर्स को दे पाएगा सिक्योरिटी का भरोसा? जानिए स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के खास फीचर्स

bharos
BharOS Made In India Operating System : Indian Institute of Technology, Madras (IIT) ने भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS को डेवलप किया है। 'BharOS' के कुछ खास फीचर्स भी सामने आए हैं। \ आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras)  में 'BharOS' की टेस्टिंग की। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कहा जा रहा है कि यह यूजर्स को सिक्योरिटी देगा। जानिए इससे जुड़ी खास बातें- 
 
NOTA से सुरक्षा का दावा : स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम को 'Native Over The Air' (NOTA) फीचर के साथ पेश किया गया है। इस मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम को बनाने वाले स्टार्टअप के डायरेक्टर कार्तिक अय्यर के अनुसार इस खास अपडेट के जरिए डिवाइस की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी। 
 
ट्रस्टेड ऐप्स को ही एक्सेस : सबसे बड़ी परेशानी यह कि होती है कि कौनसे ऐप्स ट्रस्टेड हैं और कौनसे नहीं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह केवल ट्रस्टेड ऐप्स को ही परमिशन देगा। 'BharOS' organisation-specific Private App Store Services (PASS) के जरिए ही ट्रस्टेड ऐप्स को अनुमति देता है। 
 
 NDA के साथ पेश : भारत के पहले स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम को नो डिफॉल्ट ऐप्स के साथ पेश किया गया है। इससे नो डिफॉल्ट ऐप्स के जरिए यूजर केवल उन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे, जिनका इस्तेमाल वे करना चाहते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को ऐसी किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं करेगा, जिनकी जानकारी यूजर्स को नहीं है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए यूजर्स को दी जाने वाली परमिशन पर अपना पूरा कंट्रोल रख सकेंगे। हालांकि यह कितना सक्सेस, इसका पता तो यूजर्स के इस्तेमाल के बाद ही चल पाएगा। Edited by Sudhir Sharma
BharOS, Made In India Operating System
ये भी पढ़ें
अलीगढ़ में 'भूत' बना चर्चा का विषय, वायरल हुआ वीडियो