रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Adani's premises raided in Himachal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (19:08 IST)

GST चोरी की आशंका में हिमाचल में अडाणी के ठिकानों पर छापे

GST चोरी की आशंका में हिमाचल में अडाणी के ठिकानों पर छापे - Adani's premises raided in Himachal
शिमला। हिमाचल उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग की परवाणू दक्षिण क्षेत्र प्रवर्तन इकाई ने बुधवार देर शाम परवाणू स्थित अडाणी विल्मर लिमिटेड के भंडार का निरीक्षण किया। उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह कंपनी के भंडार की नियमित जांच का हिस्सा है। यह छापा जीएसटी चोरी की आशंका में मारा गया है।
 
दैनिक उपभोग की वस्तुओं का भंडारण करने वाली कंपनी राज्य में नागरिक आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग को भी माल उपलब्ध कराती है। पिछले साल कंपनी ने 135 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। उत्पाद शुल्क विभाग ने बताया कि कंपनी का पूरा माल एवं सेवाकर (जीएसटी) कर क्रेडिट के माध्यम से समायोजित किया गया है और नकद में कोई भुगतान नहीं हुआ है। अडाणी समूह की 7 कंपनियां राज्य में कारोबार कर रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
OnePlus 11, OnePlus 11R और OnePlus Pad लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत