बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aakashwani tweet on Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (08:07 IST)

राहुल गांधी पर आकाशवाणी के इस ट्वीट पर मचा बवाल...

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। आरएसएस पर टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए आकाशवाणी द्वारा ट्वीट किए जाने पर गुरुवार रात बवाल हो गया। कांग्रेस ने इसे अक्षम्य एवं शर्मनाक करार दिया एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू से सवाल किया कि क्या सरकारी प्रसारक को भगवा एजेंडा का प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है?
 
अपने ट्वीटों में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आकाशवाणी के कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वैसे ये टिप्पणियां बाद में हटा ली गई हैं लेकिन प्रसारक आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए पकड़ा गया है।
 
सुरजेवाला ने आकाशवाणी का ट्वीट टैग किया जिसमें लिखा है, 'वह पहले डर क्यों गए? वह आरएसएस को बदनाम करने के लिए कैसे साहसी हो गए? उन्हें अपनी टिप्पणियों पर अडिग रहना चाहिए।'
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि इसके लोगों ने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया था। इससे कुछ घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की तरफ से बयान दर्ज कराया गया कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस के खिलाफ दिए गए अपने बयान के एक-एक शब्द पर वह कायम हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रेड यूनियनों की राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल...