04:21 PM, 31st Mar
ईद पर नूंह में झड़प : हरियाणा के नूंह के एक गांव में सोमवार को ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सुबह नौ बजे हुई यह घटना तिरवाड़ा गांव में राशिद और साजिद नामक व्यक्तियों के गुटों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी। सूचना मिलने के बाद कई थानों की टीम गांव पहुंची और शांति बहाल की। अधिकारियों ने बताया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए गांव में पुलिस की एक टीम तैनात की गई है। हिंसा तब शुरू हुई जब ईदगाह से नमाज अदा करने के बाद घर लौट रहे एक समूह के सदस्यों का दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद हिंसा रुकी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
12:25 PM, 31st Mar
ईद के मौके पर आखिर क्यों की गई बैरिकेडिंग : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान उन्हें बैरिकेडिंग करके रोकने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि ईदगाह परिसर में पुलिस ने भारी बैरिकेंडिंग की है, यह मुस्लिमों को रोकने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें करीब आधे घंटे तक अंदर नहीं जाने दिया। जब पुलिस के अधिकारियों से उन्होंने इस बाबत पूछा तो उनके पास जवाब नहीं था। अखिलेश ने कहा कि ईद का त्योहार पर हम सब खुशी से मनाते हैं। एक दूसरे से गले मिलकर, सेवइयां खाई जाती है। यह भाईचारे का त्योहार है। यह देश की खूबसूरती है कि सभी धर्मों के अलग अलग रास्ते पर चलने वाले लोग एक मिलकर रहते हैं। दुनिया में इतना खूबसूरत देश कहीं नहीं है, जहां इतने धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं.हम एक दूसरे की परेशानियों में मदद करते हैं। हम सब मिलकर रहेंगे तो देश तरक्की के रास्ते पर जाएगा।
10:31 AM, 31st Mar
दिल्ली में आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत : पंजाबी बाग के मनोहर पार्क इलाके में रविवार रात एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं बच्चों को बचाने के दौरान मकान मालिक झुलस गए। घायल का आचार्य भिक्षु अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत बच्चों की पहचान 14 साल की साक्षी और 7 साल के आकाश और घायल की पहचान संदीप पाठक के रूप में हुई है। दमकल विभाग के मुताबिक रविवार रात 8.21 बजे दमकल विभाग को मनोहर पार्क के एक मकान की तीसरी मंजिल पर घर में आग लगने की जानकारी मिली।
09:33 AM, 31st Mar
दुनिया से घबराई Ghibli: OpenAI के ChatGPT ने एक नया टूल लॉन्च कर इंटरनेट पर तांडव मचा दिया है। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह ट्रेंड के सारे रिकॉर्ड तोड देगा। दरअसल, पूरी दुनिया में घिबली पर फोटो बनाने की होड़ ने कंपनी के कर्मचारियों का दम निकाल दिया है। दरअसल, कंपनी की एक नई सुविधा स्टूडियो घिबली (Ghibli Image) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसे इस्तेमाल करने वालों की ऐसी बाढ़ आ गई है कि ओपन एआई के सर्वर पर वाब काफी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनी के सीईओ को खुद ट्वीट कर लोगों से गुजारिश करनी पड़ी कि हमारी बस कीजिए, हमारी टीम को भी कुछ आराम करने दीजिए। उन्हें सोने दीजिए प्लीज। लोग घिबली पर फोटो बनाने को लेकर दीवाने हो रहे हैं। Studio Ghibli की मदद से सोशल मीडिया में लोग जमकर फोटो बनाकर डाल रहे हैं। मगर जैसे-जैसे इंटरनेट पर घिबली स्टाइल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, ओपनएआई (OpenAI) की टीम पर काफी प्रेशर आ गया है। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपील की, 'क्या आप प्लीज थोड़ा रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है' ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आप सब प्लीज इमेज बनाने में थोड़ी तसल्ली रख सकते हैं? यह आपका हमारे टूल को लेकर दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की बेहद जरूरत है'
08:59 AM, 31st Mar
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद पलटवार को तैयार ईरान : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद ईरान ने हमले की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान ने भूमिगत मिसाइल लॉन्चर लोड कर दिए है। डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं करता है तो उस पर बमबारी की जाएगी। एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि ईरान की सभी मिसाइलें भूमिगत मिसाइल शहरों में लॉन्चरों पर लोड हो चुकी हैं। मिसाइलें लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अमेरिकी सरकार और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ईरान ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी अधिकारियों ने भूमिगत बंकरों का विवरण देते हुए कई वीडियो जारी किए हैं। ये बंकर खेबर शेकन, हज कासिम, गदर एच, सेज्जिल और इमाद जैसे हथियारों से लैस हैं। इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा था कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत में शामिल नहीं होगा।
क्या कहा था ट्रंप ने : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ समझौता नहीं करता तो उस पर बमबारी की जाएगी। अपनी आक्रामक टैरिफ नीतियों के कारण लगातार चर्चा में बने हुए ट्रंप ने ईरान पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने की चेतावनी दी। ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है, लेकिन फिलहाल वे इस संबंध में विस्तार से नहीं बता सकते। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने चार साल पहले भी ऐसा किया था।