मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 25 february 2025 live update
Last Updated : मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (10:55 IST)

लालू यादव को बड़ा झटका, लैड फॉर जॉब मामले में कोर्ट का समन

LIVE: लालू यादव को बड़ा झटका, लैड फॉर जॉब मामले में कोर्ट का समन - Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 25 february 2025 live update
Latest News Today Live Updates in Hindi: दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तलब किया। उन्हें 11 मार्च को कोर्ट में पेश होना होगा। पल पल की जानकारी... 


10:49 AM, 25th Feb
दिल्ली की अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में तलब किया। दिल्ली की अदालत ने लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव, बेटी हेमा यादव समेत 11 मार्च को होना होगा कोर्ट में पेश।

10:02 AM, 25th Feb
ओडिशा के पुरी के पास मंगलवार की सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। कोलकाता तक महसूस हुए भूकंप के झटके। 

08:09 AM, 25th Feb
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुंभ क्षेत्र में 62 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और हजारों वाहनों की आवाजाही के बावजूद, वायु की गुणवत्ता खराब नहीं हुई। श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही और बड़ी संख्या में ईंधन चालित वाहनों की मौजूदगी के बावजूद, शहर की वायु गुणवत्ता 42 दिनों तक ‘ग्रीन जोन’ में रही।

07:41 AM, 25th Feb
महाकुंभ में 44वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। लगातार 10 दिन से रोज 1 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं संगम स्नान। अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी। बुधवार को महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही समाप्त हो जाएगा महाकुंभ मेला। 

07:38 AM, 25th Feb
-मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रही ग्लोबल इनवेस्ट समिट का आज दूसरा दिन है। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। समिट के पहले दिन 22 लाख करोड़ के निवेश और 13.43 लाख रोजगार के प्रस्ताव  समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। 
-CAG रिपोर्ट आज जारी करेगी दिल्ली की BJP सरकार,  ‘शीश महल’ और शराब घोटाले से जुड़े राज का होगा पर्दाफाश