मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. land for job scam notice to lalu yadav
Last Modified: मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (11:56 IST)

लालू यादव को बड़ा झटका, नौकरी के बदले जमीन मामले में नोटिस

राजद प्रमुख लालू यादव और उनके परिजनों को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने तलब किया।

लालू यादव को बड़ा झटका, नौकरी के बदले जमीन मामले में नोटिस - land for job scam notice to lalu yadav
Lalu Yadav news in hindi : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिजनों को नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ के संबंध में तलब किया। आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। इस साल के अंत होने वाले बिहार चुनाव से कुछ माह पहले मिले इस नोटिस को लालू यादव और राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  
 
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को भी तलब किया। न्यायाधीश ने राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव को नया समन जारी किया। 
 
क्या है मामला : यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गईं समूह डी नियुक्तियों से संबंधित है। अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में प्रसाद के कार्यकाल के दौरान 2004 और 2009 के बीच राजद सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों को उपहार के रूप में या उनके नाम पर भूखंड हस्तांतरित करने के बदले ये नियुक्तियां की गईं।
 
लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ 18 मई, 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोट पेश, आतिशी समेत 12 MLA सस्पेंड