शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 21 december 2024 live update
Last Updated : शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (10:34 IST)

सारंगी के गाल पर सूजन, राजपूत को भी आ रहे हैं चक्कर, क्या आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

rahul gandhi, pratap sarangi and mukesh rajput
Latest News Today Live Updates in Hindi: संसद में धक्का मुक्की में घायल 2 भाजपा सांसदों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। पुलिस उनसे बयान ले सकती है। इसके बाद राहुल गांंधी से भी पूछताछ की जा सकती है। पल पल की जानकारी...


10:29 AM, 21st Dec
घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर RML एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि आज हमने देखा कि सारंगी जी कि उनके गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। हम एक्स-रे करवाने जा रहे हैं कि क्या यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है और खून नीचे की ओर बह रहा है। गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है। मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है। वह असहज भी महसूस कर रहे हैं...हम उनकी निगरानी कर रहे हैं।

09:27 AM, 21st Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 2 दिन के कुवैत दौरे पर रवाना हो गए। यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं। भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनका साझा हित है।

07:43 AM, 21st Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिन के कुवैत दौरे पर रवाना होंगे। इससे पहले 1981 में प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में कुवैत की यात्रा की थी। पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी एक स्थानीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे। इसके बाद वे शेख साद अल अब्दुल्लाह इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाएंगे, जहां 4000-5000 भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उसके बाद गल्फ कप फुटबॉल के ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे। 22 दिसंबर को पीएम मोदी आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुवैत के अमीर और क्राउन प्रिंस के साथ आधिकारिक बैठक करेंगे।

07:39 AM, 21st Dec
-संसद में धक्का मुक्की में घायल 2 भाजपा सांसदों को आज अस्पताल से मिलेगी छुट्टी। पुलिस दर्ज कर सकती है बयान।  
-इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (89) का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर होगा। राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक, स्कूलों-सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा। 
-जर्मनी में क्रिसमस के मौके पर सजे बाजार में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचल दिया। भीड़ में घुसी कार की चपेट में आने से 68 लोग घायल भी हुए हैं।

07:39 AM, 21st Dec
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है। पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।