• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP prepares list of 230 probable candidates for Delhi assembly elections
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (22:03 IST)

Delhi Election : भाजपा ने बनाई 230 संभावित उम्मीदवारों की सूची, कुल 70 सीटों पर होगा विधानसभा चुनाव

Delhi Election : भाजपा ने बनाई 230 संभावित उम्मीदवारों की सूची, कुल 70 सीटों पर होगा विधानसभा चुनाव - BJP prepares list of 230 probable candidates for Delhi assembly elections
BJP Election Candidate : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी की राज्य चुनाव समिति ने कुल 70 सीट के लिए लगभग 225 से 230 संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की है। चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्‍येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों की सूची बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।
 
पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस प्रक्रिया से जुड़े पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए बृहस्पतिवार को चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की।
उन्होंने कहा, चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्‍येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।
 
भाजपा, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय ले रही है, जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने भी अब तक 21 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पार्टी के नेता ने बताया कि अब तक जो नाम चुने गए हैं, उनमें भाजपा की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेता, हाल ही में दल बदलने वाले अन्य दलों के प्रमुख चेहरे और पार्टी के मौजूदा विधायक टिकट के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। 
 
भाजपा को दिल्ली चुनाव घोषणा पत्र के लिए एक लाख से अधिक सुझाव मिले : भारतीय जनता पार्टी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को दिल्ली के लोगों से अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और इसमें अधिकतर सुझाव प्रदूषण, बिजली, पानी तथा सड़कों की स्थिति से संबंधित हैं।
 
दिल्ली में भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रमुख बिधूड़ी ने कहा कि जनता से प्राप्त ‘फीडबैक’ में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को एक ‘धोखा’ बताया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुफ्त में बिजली, पानी और बस यात्रा की सुविधाएं जारी रहेंगी और इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।
 
भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी ने आप की मुफ्त सुविधाओं और महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा उपचार देने जैसे चुनावी वादों का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाएं बनाई हैं।
बिधूड़ी ने कहा, लोगों की ओर से मिले अधिकतर सुझाव दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ी सीवर के पानी की समस्या, बिजली के महंगे बिल, प्रदूषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित थे। उन्होंने दावा किया कि महिलाएं मुफ्त बस यात्रा को ‘धोखा’ मानती हैं, क्योंकि सड़कों पर बसें उपलब्ध ही नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि लोगों से प्राप्त हुए इन सुझावों को भाजपा, सत्ता में आने के बाद दिल्ली के लिए सरकारी योजनाओं में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार से अधिक सुझाव और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाली ‘संकल्प पत्र’ वैन के माध्यम से 60 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
One Nation One Election के लिए 39 सदस्‍यीय समिति का गठन