दिल्ली चुनाव : AAP की अंतिम सूची में केजरीवाल और आतिशी के भी नाम, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
AAP final list of candidates : आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
आम आदमी पार्टी ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से, गोपाल राय को बाबरपुर से, इमरान हुसैन को बल्लीमारान से चुनाव मैदान में उतारा है। आप ने मंत्री रघुविंदर शौकीन को नांगलोई से, मुकेश कुमार अहलावत को सुल्तानपुर माजरा से टिकट दिया है।
शोएब इकबाल को मटिया महल, सोमनाथ भारती को मालवीय नगर, नरेश यादव को महरौली और दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। अमानतुल्लाह खान को एक बार फिर ओखला से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
हाल ही में आप में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तुरबा नगर, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश, प्रमिला टोकस को आरके पुरम और विनय मिश्रा को द्वारका से टिकट दिया गया है।
आप की इस अंतिम सूची में 5 महिलाओं को टिकट दिया है। आतिशी, प्रमिला टोकस के साथ ही प्रीति तोमर, बंदना कुमारी और धनवती चंदेला भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मता आजमाएगी।
edited by : nrapendra gupta