Latest News Today Live Updates in Hindi: टेस्ला के CEO एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। पल पल की जानकारी...
टेस्ला के CEO एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे। मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां पर वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। दरअसल, पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब डोनाल्ड ट्रंप कई देशों के साथ आयात शुल्क बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का एक पोस्ट सामने आया है।
ट्रैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने PM मोदी से मुलाकात के 8 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर जैसे को तैसा टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की बात कही है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को दिया था पद से इस्तीफा। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है।
02:10 PM, 13th Feb
-विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में वक्फ पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि रिपोर्ट में जोड़ना है, जोड़ सकते हैं।
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश किया।
11:39 AM, 13th Feb
-राज्यसभा में एक बार फिर वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामा।
-मल्लिकार्जुन खरगे ने रिपोर्ट को फर्जी बताया। कहा जेपीसी ने कुछ सदस्यों की बात नहीं सुनी। रिपोर्ट वापस जेपीसी को भेजने की मांग।
-केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष की भूमिका को गैरजिम्मेदाराना बताया।
-केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया, नियमों के तहत रिपोर्ट तैयार हुई। रिपोर्ट से कुछ नहीं हटाया गया। विपक्ष सदन को गुमराह कर रहा है।
11:17 AM, 13th Feb
-राज्यसभा में पेश हुई वक्फ बोर्ड की रिपोर्ट। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 11:20 बजे तक स्थगित।
-हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्रवाई भी दोहपर 2 बजे तक स्थगित।
07:40 AM, 13th Feb
-नया आयकर बिल संसद में आज होगा पेश, कर स्लैब या रिटर्न भरने की समय सीमा में बदलाव नहीं।
-लोकसभा और राज्यसभा में आज वक्फ बोर्ड की JPC की रिपोर्ट पेश की जाएगी।
07:34 AM, 13th Feb
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।
-प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-यूएसए मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।'
07:31 AM, 13th Feb
अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाशिंगटन डीसी में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ट्वीट कर कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।