सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A youth climbed the dargah carrying a saffron flag
Last Updated : सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (08:32 IST)

भगवा झंडा लेकर दरगाह पर चढ़े युवक, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे

sambhal police
रामनवमी पर वैसे तो पूरे देश में शांति रही, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुछ युवकों के एक दरगाह पर भगवा झंडे लेकर चढ़ने और नारे लगाने का मामला सामने आया है। खबर गंगा नगर के सिकंदरा में स्थित एक दरगाह की है, जहां गेट पर कुछ युवक रविवार को कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और नारे लगाने लगे। यह घटना प्रयागराज के कई इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के बीच हुई है।

सुरक्षा में लगे अधिकारियों के मुताबिक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन युवकों को गाज़ी मियां की दरगाह से हटाया। पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस दरगाह में पांच मजारें हैं और हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु यहां चादर चढ़ाने आते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ युवकों ने दरगाह पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी की और मौके पर तैनात पुलिस द्वारा इन युवकों को तत्काल रोका गया और वहां से हटाया गया।

इस मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कुलदीप गुनावत ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार भगवा झंडे लिए कुछ लोग दोपहर में अचानक प्रयागराज के गंगानगर क्षेत्र में स्थित गाजी मियां की दरगाह की छत पर चढ़ गए। उन्होंने दरगाह के गुंबद के पास नारे लगाए और झंडे लहराए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भगवा झंडा लिए तीन लोग गुंबद तक पहुंचते दिख रहे हैं, जबकि नीचे दर्जनों लोग नारे लगा रहे हैं। यह समूह बाइक पर दरगाह पहुंचा था। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे भाग निकले।

कानपुर : रामनवमी शोभा यात्रा पर पथराव : वहीं, दूसरी ओर रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव के दावों के बाद रविवार शाम को कानपुर के नई सड़क इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया है और कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही कथित पथराव के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रवण कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि शोभा यात्रा के आयोजकों की ओर से एक लिखित शिकायत मिली है जिसमें दावा किया गया है कि शोभा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर नई सड़क के नज़दीक चंद्रेश्वर हाता के पास की इमारत की छत से पथराव किया गया। पुलिस ने बताया कि इलाके से भागते हुए कुछ लोगों का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद यह अफवाह फैली। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अफवाह लग रही है, क्योंकि किसी को ईंट या पत्थर नहीं लगे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal