रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A group of more than 5800 pilgrims left for Kashmir for Amarnath Yatra
Last Updated : सोमवार, 8 जुलाई 2024 (11:27 IST)

Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के साथ 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था कश्मीर रवाना

Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के साथ 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था कश्मीर रवाना - A group of more than 5800 pilgrims left for Kashmir for Amarnath Yatra
Amarnath Yatra: जम्मू से 5,800 से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर (Amarnath cave temple) के 2 आधार शिविरों के लिए रविवार देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
 
11वां जत्था 218 वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ : अधिकारियों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए 5,803 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था 218 वाहनों में सवार होकर देर रात 3 बजे बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों ने जत्थे को सुरक्षा मुहैया कराई।

 
अधिकारियों ने बताया कि 3,941 तीर्थयात्री अपनी यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का इस्तेमाल करेंगे जबकि शेष ने अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को चुना है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। तब से अब तक कुल 62,265 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

 
कश्मीर के 2 आधार शिविर से 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
श्रावण माह में उपवास करने का खास तरीका जानें, पुण्य मिलेगा