सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 51 members of Jammu and Kashmir became MLAs for first time
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (20:29 IST)

जम्मू कश्मीर में 51 सदस्य पहली बार बने विधायक, जानिए किस पार्टी के हैं सबसे ज्‍यादा

जम्मू कश्मीर में 51 सदस्य पहली बार बने विधायक, जानिए किस पार्टी के हैं सबसे ज्‍यादा - 51 members of Jammu and Kashmir became MLAs for first time
Jammu Kashmir Politics News : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित 90 सदस्‍यीय विधानसभा के 51 सदस्य ऐसे हैं जों पहली बार सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) 42 सीट के साथ चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आया है और उसके सबसे अधिक 24 सदस्य ऐसे हैं, जो पहली बार विधायक बने हैं।
जम्मू के मैदानी इलाकों में भारतीय जनता पार्टीने सबसे अधिक 29 सीट जीतीं और विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से दूसरे स्थान पर है। भाजपा पहली बार बने विधायकों के मामले में भी दूसरे स्थान पर है। पार्टी के 15 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं।
कांग्रेस का जम्मू क्षेत्र में प्रदर्शन खराब रहा लेकिन कश्मीर घाटी में उसे छह सीट मिली हैं जिनमें से दो सदस्य पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वहीं चुनाव जीतने वाले सात निर्दलीयों में छह पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सभी तीन निर्वाचित सदस्य और आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र विधायक पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं।
पहली बार विधायक चुने गए चर्चित नामों में पीडीपी के युवा अध्यक्ष एवं पेशे से कारोबारी वहीद पारा, डोडा से आप विधायक मेहराज मलिक और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के मुश्ताक अहमद गुरु शामिल हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी को हराया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
ढाई घंटे हवा में 'थम' गईं 140 लोगों की सांसें, फिर जान में जान आई