• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कारगिल में बर्फीले तूफान में फंसे 4 पुलिसकर्मी, सेना ने बचाया
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (19:18 IST)

कारगिल में बर्फीले तूफान में फंसे 4 पुलिसकर्मी, सेना ने बचाया

Icy storm
कारगिल/ जम्मू। सेना ने लद्दाख के कारगिल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फीले तूफान में फंसे 4 पुलिसकर्मियों को बचा लिया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुमरी क्षेत्र में राजमार्ग के सोनमर्ग-गुमरी खंड पर गश्त कर रहे 4 पुलिसकर्मी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सेना ने एक अभियान चलाया और सोमवार को इन चारों पुलिसकर्मियों को बचा लिया।
ये भी पढ़ें
BHU के प्रोफेसर फिरोज खान ने धर्म संकाय से इस्तीफा दिया, कला संकाय में करेंगे नौकरी