सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir 3 Army jawans dead in Tangdhar avalanche
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (12:27 IST)

जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान में फंसे 3 जवानों की मौत, गुरेज सेक्टर में 1 शहीद

जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान में फंसे 3 जवानों की मौत, गुरेज सेक्टर में 1 शहीद - Jammu and Kashmir 3 Army jawans dead in Tangdhar avalanche
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आकर 3 जवानों की मौत हो गई। सेना के अधिकारियों के अनुसार बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में 1 जवान शहीद हो गया।
 
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बर्फीले तूफान ने सेना के जवानों को अपनी चपेट में ले लिया था। बर्फीले तूफान की चपेट में आने से सेना के 4 लापता जवानों की खोज की जा रही थी। लापता जवानों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
 
सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर की भी सहायता ली गई थी। हाल के दिनों में कश्मीर में बर्फीले तूफान की सेना के जवानों के चपेट में आने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में 6 जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें
क्या अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए Helpline Number लॉन्च हुआ...जानिए सच...