शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BHU Professor Feroz Khan Resigns from Faculty of Religion
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (19:42 IST)

BHU के प्रोफेसर फिरोज खान ने धर्म संकाय से इस्तीफा दिया, कला संकाय में करेंगे नौकरी

BHU के प्रोफेसर फिरोज खान ने धर्म संकाय से इस्तीफा दिया, कला संकाय में करेंगे नौकरी - BHU Professor Feroz Khan Resigns from Faculty of Religion
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रोफेसर डॉ. फिरोज खान ने विवाद के बाद आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। प्रोफेसर खान ने कला संकाय के संस्कृत विभाग में अपने नियुक्ति को कारण बताते हुए इस्तीफा दिया है।

संकाय प्रमुख द्वारा इस बात की आधिकारिक घोषणा होते ही छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। खान ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ाने को लेकर उठे विवाद के बीच कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद विभाग दोनों में साक्षात्कार दिया था। जिसके बाद दोनों विभागों में उनका चयन हो गया।

प्रोफेसर खान ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान से इस्तीफा देकर कला संकाय के संस्कृत विभाग में जॉइन कर लिया। इस बात को लेकर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के संकाय प्रमुख प्रोफेसर कौशलेन्द्र पांडे ने धरनारत छात्रों को प्रोफेसर खान का इस्तीफा दिखाते हुए धरना समाप्त करने का अनुरोध किया, जिसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, जेब पर होगा असर, 1 फरवरी से बढ़ सकता है रेल किराया