बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 arrested in Ahmedabad for spreading rumours on Amit Shahs health
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (20:59 IST)

अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार - 4 arrested in Ahmedabad for spreading rumours on Amit Shahs health
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत को लेकर गलत अफवाह फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक इन्होंने गृहमंत्री शाह को गंभीर रूप से बीमार बताया था। 
 
सोशल मीडिया पर गृहमंत्री शाह की तबीयत को लेकर अफवाह फैली थी। इसके बाद शाह ने ट्‍वीट कर संदेश दिया था कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।
 
नड्‍डा ने की निंदा : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है और ईश्वर ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे।

नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा कि किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की भ्रामक बातें फैलाना, उन लोगों की मनोस्थिति को दर्शाता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : मध्यप्रदेश में सामने आए 116 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3457 हुई