गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists including Salim Parre, responsible for the death of 12 civilians, killed in the encounter
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (20:12 IST)

12 नागरिकों की मौत के जिम्मेदार सलीम पर्रे समेत 3 आतंकी मुठभेड़ में ढेर

12 नागरिकों की मौत के जिम्मेदार सलीम पर्रे समेत 3 आतंकी मुठभेड़ में ढेर - 3 terrorists including Salim Parre, responsible for the death of 12 civilians, killed in the encounter
जम्मू। सुरक्षाबलों ने आज राजधानी शहर श्रीनगर में हुई 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में लश्करे-ए-तैयबा के कमांडर सलीम पर्रे समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। सलीम पर्रे वर्ष 2016 में करीब 12 नागरिकों की मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता था।

अधिकारियों ने बताया कि देर शाम को श्रीनगर के गासु इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ आज सुबह हुए पहले मुठभेड़ स्थल शालीमार से कुछ ही दूरी पर स्थित है। कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त रूप से आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं।

दोनों ओर से फायरिंग जारी है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, अभी तक सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान संभव नहीं हो पाई है। इससे पहले सोमवार को श्रीनगर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे को मार गिराया है।

कश्मीर के आईजी के विजय कुमार ने स्वयं इसकी जानकारी साझा की है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर के शालीमार क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। एक जगह पर आतंकी छिपे हुए थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत शालीमार क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर ली।
जिस जगह पर आतंकी छिपे थे वहां से फायरिंग शुरू हो गई। सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और इस संक्षिप्त मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी सलीम पर्रे को ढेर कर दिया गया है।

मुठभेड़ के उपरांत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का तलाशी अभियान जारी रहा। ऐसा भी माना जा रहा है कि जारी तलाशी अभियान के दौरान ही पुलिस और सुरक्षाबलों पर गासु नामक जगह पर छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया है और दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

इसी बीच कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी सलीम पर्रे के मारे जाने को एक बहुत बड़ी सफलता करार दिया है। वर्ष 2016 में कश्मीर में हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए 12 नागरिकों की मौत में सलीम पर्रे का हाथ था।