शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 accused arrested for plotting to carry out terrorist activities
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (20:46 IST)

आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के 3 आरोपी गिरफ्तार : एनआईए

आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के 3 आरोपी गिरफ्तार : एनआईए - 3 accused arrested for plotting to carry out terrorist activities
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में शनिवार को आपराधिक गिरोहों के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के नीरज सहरावत उर्फ ‘नीरज बवाना’, हरियाणा में गुरुग्राम के कौशल उर्फ ‘नरेश चौधरी’ और पंजाब में साहिबजादा अजीत सिंह नगर के भूपेंदर सिंह उर्फ ‘भूपी राणा’ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि यह मामला हत्या, आपराधिक गिरोह एवं गतिविधियों चलाने के लिए वसूली के वास्ते लोगों को डराने-धमकाने समेत विभिन्न तरह की आपराधिक गतिविधियों में आपराधिक गिरोहों की संलिप्तता से जुड़ा है।

प्रवक्ता ने कहा, ये गिरोह मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के जरिए ऐसी आपराधिक गतिविधियों के लिए पैसा भी जुटा रहे थे। एनआईए ने कहा कि शुरुआत में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सात अगस्त को आठ आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आपराधिक गिरोह या भारत तथा विदेश में स्थित गिरोहों के सदस्यों ने दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने 26 अगस्त को फिर से मामला दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मेरठ : ATS ने गिरफ्तार किए PFI के 4 एजेंट, भड़काऊ सामग्री जब्त, जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटीं