गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2nd day of Amit Shah in West Bengal
Written By
Last Updated : रविवार, 20 दिसंबर 2020 (18:18 IST)

Live : बंगाल में 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, हम हिंसा का जवाब लोकतंत्र से देंगे : अमित शाह

Live : बंगाल में 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, हम हिंसा का जवाब लोकतंत्र से देंगे : अमित शाह - 2nd day of Amit Shah in West Bengal
नई दिल्ली।  गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पश्चिम बंगाल दौरे  का 20 दिसंबर, रविवार को दूसरा दिन है। रामकृष्‍ण मिशन से लेकर बोलपुर की रैली तक अमित शाह जहां भी गए उन्हें शानदार प्रतिसाद मिला। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...
 

06:11 PM, 20th Dec
अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में बदलाव के लिए जनता सहयोग करे। शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसानों का समर्थन करती हैं फिर क्यों किसानों तक 6 हजार रुपए पहुंचने नहीं दे रहीं। शाह ने कहा कि सीएए के नियम बनना बाकी है। जब कोरोना की वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी। इसके बाद जब सीएए, एनआरसी को लेकर कोई बात होगी तो आपको जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले बंगाल अमीर राज्यों में से एक था और आज बंगाल टोलबाजी और भ्रष्टाचार में नंबर 1 है। शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि हम हिंसा का जवाब लोकतंत्र से देंगे। एक बार उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा यहां लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बंगाल सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। शाह ने कहा कि तूफान के बाद भी लोगों तक केंद्र का पैसा नहीं पहुंचने दिया गया। शाह ने जेपी नड्डा पर हुए हमले की निंदा की। इसके लिए उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया। जेपी नड्डा पर हुआ हमला सिर्फ नड्डा पर हमला नहीं, बंगाल में लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है। इस तरह की हिंसा से हम डरेंगे नहीं। जितना इस तरह का वातावरण बनाएं, हम उतनी मजबूती से वापसी करेंगे। 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है।

04:31 PM, 20th Dec
रोड शो में अमित शाह बोले- आज का जैसा रोड शो मैंने पहले कभी नही देखा। यह रोड शो बंगाल की जनता का नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास को दिखाता है। ये जनता का ममता दीदी के प्रति गुस्से का प्रतीक है। आपने कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को मौका दिया, TMC को मौका दिया है। एक बार भाजपा को मौका दीजिये, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बना कर रहेंगे।

03:50 PM, 20th Dec
-रोड शो हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से शुरू हुआ है और बोलपुर सर्किल पर खत्म होगा। 

03:46 PM, 20th Dec
बीरभूम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब।

02:56 PM, 20th Dec
-बोलपुर में बाउल सिंगर के घर अमित शाह ने खाया खाना।
-भाजपा नेता दिलीप घोष और मुकुल राय भी साथ 
-कुछ ही देर में शुरू होगा अमित शाह का रोड शो  

01:03 PM, 20th Dec
-बीरभूम में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह विश्वभारती विश्वविद्यालय में हो रहे कार्यक्रम में पहुंचे।
-रवींद्र भवन में कलाकारों ने अमित शाह के सामने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।


12:27 PM, 20th Dec
-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शांति निकेतन पहुंच गए हैं।
-अमित शाह ने गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

11:37 AM, 20th Dec
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, पश्चिम बंगाल में अराजकता और कुशासन से वहां के लोग त्रस्त हो चुके हैं। भाजपा एक मजबूत विकल्प है और सभी लोग इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। ममता जी की हताशा और निराशा इस बात का प्रतीक है कि तृणमूल कांग्रेस की विदाई का बैंड-बाजा बज चुका है।

09:55 AM, 20th Dec
-अमित शाह आज सुबह 11 बजे बोलपुर में विश्वभारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-अमित शाह शांति निकेतन के रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
-इसके बाद गृहमंत्री शाह लोकगायक बासुदेव दास के घर पर भोजन करेंगे। दोपहर 2 बजे वे बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।
-रोड शो में बीजेपी की ताकत दिखाने के बाद अमित शाह शाम 4.45 बजे मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे।
-अपने बंगाल दौरे के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी मिदनापुर में कहा कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी।
-इस रैली में ममता के करीबी सुभेंदु अधिकारी कई दिग्गज टिएमसी नेताओं समेत भाजपा में शामिल हुए थे। 
 

09:54 AM, 20th Dec
-अपने बंगाल दौरे के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी मिदनापुर में कहा कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी।
-इस रैली में ममता के करीबी सुभेंदु अधिकारी कई दिग्गज टिएमसी नेताओं समेत भाजपा में शामिल हुए थे। 
ये भी पढ़ें
Corona महामारी से वाहन उद्योग को रोज हुआ 2300 करोड़ का नुकसान, कंपनियों को नए साल से उम्मीद