बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 18-year-old college student dies of heart attack in Kasganj
Last Updated : बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (18:38 IST)

कासगंज में कॉलेज जाती 18-वर्षीय छात्रा की heart attack से मौत

कासगंज में कॉलेज जाती 18-वर्षीय छात्रा की heart attack से मौत - 18-year-old college student dies of heart attack in Kasganj
Heart attack : कासगंज जनपद के तहसील पटियाली कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा की कॉलेज आते समय रास्ते में heart attack से मौत हो गई। हालांकि, मौत के कारण की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। इस घटना की बाद कॉलेज प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक पटियाली श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में अध्यनरत 12 वीं  क्लास की 18 वर्षीय छात्रा सुबह बजे गांव से प्रेक्टीकल परीक्षा देने कालेज अपने साथी छात्राओं के साथ जा रही थी। रास्ते में दिल में घबराहट होने से तबीयत खराब होने पर साइकिल से गिर गई। साथी छात्राओं द्वारा सूचना देने पर परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कॉलेज प्रिंसिपल योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया उनको छात्रा की मौत की खबर मृतक छात्रा की साथी छात्राओं से मिली है। छात्रा उनके कालेज श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में ही पढ़ती थी, जो प्रेक्टिकल देने के लिए कालेज आ रही थी। कालेज से शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को छात्रों के परिजन से मिलने के लिए भेजा गया है। डॉक्टर अमित कुमार ने बताया छात्रा को अस्पताल मृतक अवस्था में लाया गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
शरद पवार की पार्टी का नाम होगा NCP शरद चंद्र पवार