रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 17625 posts vacant in Food and Consumer Affairs Ministry
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (12:31 IST)

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय में 17625 पद रिक्त, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय में 17625 पद रिक्त, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी - 17625 posts vacant in Food and Consumer Affairs Ministry
Rajya Sabha : सरकार ने संसद को बताया कि उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत संस्थानों, एजेंसियों और स्वायत्त निकायों में 17,625 पद रिक्त हैं। राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया ने मंगलवार को बताया कि 2014 में मंत्रालय के तहत संस्थानों, एजेंसियों में और स्वायत्त निकायों में स्थायी और अस्थायी पदों की संख्या क्रमशः 45,915 और 19 थी।

 
उन्होंने कहा कि 2024 में संस्थानों, एजेंसियों और स्वायत्त निकायों सहित मंत्रालय के तहत स्थायी और अस्थायी पदों की संख्या क्रमश: 48,555 और 8 थी। मंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी व्यक्ति को फिर से नियुक्त नहीं किया गया है। संस्थानों, एजेंसियों और स्वायत्त निकायों सहित मंत्रालय के तहत खाली पड़े पदों की संख्या 17,625 है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
WHO: अन्तरंग साथी की हिंसा से पीड़ित हैं लाखों युवतियां