• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 14 lakh reward on 4 members of PFI, photos issued by NIA
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2022 (18:47 IST)

PFI के 4 सदस्यों पर 14 लाख का इनाम, NIA ने जारी किए फोटो

Praveen Nettaru murder case
नई दिल्ली। एनआईए (NIA) बेंगलुरु ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए 14 लाख का इनाम घोषित किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इनके नाम और फोटो भी जारी किए हैं। ये सभी प्रवीण नेट्‍टारू हत्याकांड में वांछित है, जिसकी 26 जुलाई, 2022 को हत्या कर दी गई थी। 
 
एएनआई बेंगलुरु द्वारा जारी पोस्ट के मुताबिक मोहम्मद मुस्तफा पिता उमर पर 5 लाख, तुफैल एमएच पिता हमीद पर 5 लाख, उमर फारूक एमआर पिता रफीक पर 2 लाख और अबू बकर सिद्दीक पिता गुजरी सिद्दीक की गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। ये चारों कर्नाटक के ही रहने वाले हैं। 
एनआईए के मुताबिक जो भी व्यक्ति इनके बारे में सूचना देकर इन्हें गिरफ्तार करवाएगा, उन्हें एजेंसी द्वारा घोषित इनाम दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति इनके बारे में ईमेल- [email protected] और फोन नंबर : 080-29510900, 8904241100 पर सूचना दे सकता है।