रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Gender equality in danger due to covid
Written By DW
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2022 (09:21 IST)

ईयू रिपोर्ट: कोविड के कारण लैंगिक समानता खतरे में

ईयू रिपोर्ट: कोविड के कारण लैंगिक समानता खतरे में - Gender equality in danger due to covid
-रिपोर्ट : डिमित्रो हुबुनेको
 
कोरोना महामारी के कारण यूरोपीय संघ में लैंगिक समानता को लेकर प्रगति उम्मीदों के विपरीत देखने को मिली। लैंगिक समानता रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए। लिथुआनिया के विल्नियस में यूरोपियन इंस्टीट्यूट फॉर जेंडर इक्वैलिटी (ईआईजीई) की ओर से जारी जेंडर इक्वैलिटी इंडेक्स 2022 के मुताबिक यूरोपीय संघ में कई क्षेत्रों में लैंगिक समानता को महामारी के दौरान नुकसान उठाना पड़ा है।
 
इस रैंकिंग के ताजा संस्करण में 2020 का डेटा शामिल है, जो कोरोनावायरस के प्रकोप का पहले साल है। सूचकांक में यूरोपीय संघ ने कुल 100 अंकों में से 68.6 अंक हासिल किए, जो पिछले साल की तुलना में केवल 0.6 अंक अधिक है।
 
इस रैंकिंग के ताजा संस्करण में 2020 का डेटा शामिल है, जो कोरोनावायरस के प्रकोप का पहले साल है। सूचकांक में यूरोपीय संघ ने कुल 100 अंकों में से 68.6 अंक हासिल किए, जो पिछले साल की तुलना में केवल 0.6 अंक अधिक है।
 
पुल्लिंग संबोधन चाहती हैं इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
 
इस सूचकांक में पहली बार रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में समानता मूल्यों में कमी देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शक्तियों के दायरे में महत्वपूर्ण प्रगति के बिना समग्र परिणामों में स्थिति में गिरावट देखी जा सकती है। इस क्षेत्र में अधिकांश विकास आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के कारण है, जो कुछ यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में कानूनी आरक्षण की शुरूआत से जुड़ा हुआ है।
 
महामारी ने समानता को कैसे प्रभावित किया है?
 
यूरोपियन इंस्टीट्यूट फॉर जेंडर इक्वैलिटी की निदेशक कार्लियन शीले के मुताबिक नतीजे बताते हैं कि 'लिंग असमानता कुछ ऐसे लोगों के लिए समस्या को बढ़ा देती है, जो संकट के दौरान अधिक असुरक्षित और जोखिम में थे।' रिपोर्ट कहती है श्रमबल में भागीदारी दर में गिरावट से संकेत मिलता है कि महिलाएं अपने जीवन के कम साल काम करने में बिताएंगी जिसका असर उनके करियर और पेंशन पर पड़ेगा।
 
साल 2020 में पुरुषों की तुलना में कम महिलाओं ने औपचारिक और गैर-औपचारिक शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। और जिस तरह से कोविड-19 ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर अभूतपूर्व दबाव डाला है, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सेवाओं तक पहुंच के मामले में लिंग अंतर ने महिलाओं को प्रभावित किया है।
 
बच्चों की देखभाल के मामले में भी महिलाओं और पुरुषों के बीच असंतुलन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुषों (21 फीसदी) की तुलना में दोगुनी महिलाएं (40 फीसदी) दिन में कम से कम 4 घंटे छोटे बच्चों की देखभाल में बिताती हैं।
 
यूरोपीय देशों की रैंकिंग
 
जब लैंगिक समानता की बात आती है तो यूरोपीय संघ के देशों में अभी भी बहुत अलग आंकड़े हैं। उच्चतम स्कोर स्वीडन (83.9), डेनमार्क (77.8) और नीदरलैंड्स (77.3) में दर्ज किए गए। दूसरी ओर ग्रीस (53.4), हंगरी (53.7) और रोमानिया (54.2) समानता को बढ़ावा देने में सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करने वाले देश हैं।
 
पिछले संस्करण के बाद से सूचकांक स्कोर में सबसे महत्वपूर्ण वृद्धि लिथुआनिया, बेल्जियम, क्रोएशिया और नीदरलैंड्स में दर्ज की गई थी। जर्मनी (68.7) अंकों के साथ यूरोपीय औसत से ऊपर है, लेकिन यह स्कोर पिछले साल की तुलना में सिर्फ 0.1 अंक अधिक है।
 
समानता के लिए यूरोपीय आयुक्त हेलेना डाल्ली ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी विविधता में 'हारना नहीं चाहिए।' उन्होंने कहा कि मैं सभी हितधारकों से महिलाओं और पुरुषों के लिए समान अवसर, सुरक्षा और समान अधिकार देने के लिए अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करती हूं।'
ये भी पढ़ें
हिमाचल चुनाव: रैली अमित शाह की, चर्चा मोदी, नेहरू और इंग्लैंड की