सलमान की वांटेड देखें दर्शक-रानी
बॉलीवुड कलाकार रानी मुखर्जी की फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ और सलमान खान की ‘वांटेड’ शुक्रवार को एक साथ प्रदर्शित हो रही हैं। ऐसे में दोनों के बीच दर्शकों के लिए होड़ हो सकती है, लेकिन रानी अपनी दोस्ती के बीच इस तरह की स्पर्धा को नहीं आने देना चाहतीं। करीब एक साल के बाद बड़े पर्दे पर आ रहीं रानी ने शाहिद कपूर के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन टोरंटो, लंदन, मुंबई और दिल्ली में किया।यहाँ तक कि रानी ने दर्शकों से कहा है कि जाकर ‘वांटेड’ देखें, जिससे उनकी सलमान के साथ दोस्ती इन सब चीजों से ऊपर दिखाई देती है।रानी ने बुधवार शाम यहाँ बिग सिनेमा के ओडियन में फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम से इतर कहा मैं अपने सभी प्रशंसकों से कहूँगी कि जाकर फिल्म ‘वांटेड’ देखें। सलमान बहुत प्रिय मित्र हैं और हम दोनों एक-दूसरे की फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, जल्दी ही देखने के लिए बेताब भी हैं।उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि दोनों फिल्मों की निश्चित दर्शक संख्या है और उम्मीद है कि दोनों को ही अच्छे दर्शक मिलेंगे।रानी ने कहा यह उत्सवों का मौसम है और लोग परिवार के साथ जाकर फिल्म देखना और मनोरंजन करना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दोनों ही फिल्मों को पसंद करेंगे।