केरल में Corona 4000 से ज्यादा मामले, 52 की मौत
तिरुवनंतपुरम/दिल्ली। केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के 4,169 नए मामले सामने आए और इस दौरान 52 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,357 मरीज बीमारी से स्वस्थ भी हुए। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में 55 नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि इस दौरान 52 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इस के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42,239 हो गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 66,715 नमूनों की जांच की गई। इस समय 1,63,498 लोग राज्य में निगरानी में है। इनमें से 1,58,897 लोग घरों और संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों और 4,601 लोग अस्पतालों में इलाज कर रहा रहे हैं। वायरस से संक्रमित 277 लोगों को गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
दिल्ली में 55 नए मामले : दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमण के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राजधानी में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक संक्रमण के 14,41,569 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से पीड़ित होने के बाद 14.16 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से अब तक 25,100 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिसंबर में अब तक दो मरीजों की मौत हुई है।