रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 13 Plane passengers infected with corona in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (19:45 IST)

तमिलनाडु में 13 विमान यात्री Corona से संक्रमित, अस्पताल में चल रहा इलाज

coronavirus
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे पर गुरुवार को विभिन्न देशों से लौटे 13 यात्री कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि गुरुवार तक 13 विभिन्न जोखिम वाले देशों से 9012 यात्री आए हैं, जिनमें से सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।

इनमें से 11 लोग कोविड संक्रमित पाए गए। गुरुवार सुबह तक बिना जोखिम वाले देशों से 33,102 यात्री वापस आए हैं। हवाई अड्डे पर आकस्मिक तरीके से जांच की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत 1205 लोगों की जांच की गई, जिसमें 2 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

अभी तक कुल 13 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इन लोगों के नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इनस्टेम बेंगलुरु भेजा गया है, जिसके परिणाम जल्द आने की संभावना है।
हवाई अड्डे पर हो रही त्वरित पीसीआर जांच पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर द्वारा इस पर आदेश दिया गया था और सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर और रैपिड पीसीआर दोनों जांच की सुविधा है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
PM नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि : CDS Bipin Rawat Live