गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron cases in Maharashtra : 10 new cases in Pune
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (13:23 IST)

महाराष्ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, पुणे में एक साथ मिले 10 नए मरीज

महाराष्ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, पुणे में एक साथ मिले 10 नए मरीज - Omicron cases in Maharashtra : 10 new cases in Pune
मुंबई। देश में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र में ही सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया।  
 
पुणे के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 10 लोगों की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 'जोखिम वाले' देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से 7 दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रहना होगा। ऐसे यात्रियों की राज्य में पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन RT-PCR पद्धति से जांच भी होगी। यदि कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। अगर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उसे सात दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा।
 
उल्लेखनीय है कि देश के 5 राज्यों में अब तक कोरोना के इस नए वैरिएंट के 33 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 20 मामले महाराष्‍ट्र में मिले हैं। राजस्थान में 9 ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं। कर्नाटक में 2 और गुजरात तथा दिल्ली में 1-1 संक्रमित मिला है।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत समेत 9 लोग थे सवार