शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Picture of Omicron variant of Coronavirus found in South Africa goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (19:09 IST)

दक्षिण अफ्रीका में मिले Coronavirus के Omicron वैरिएंट की तस्वीर वायरल

कोरोनावायरस
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट की तस्वीर मीडिया में वायरल हो रही है। इसे ओमिक्रोन की पहली तस्वीर बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
 
माना जा रहा है कि यह तस्वीर इस तस्वीर को रोम के बेम्बिनो गेसो अस्पताल में किए गए रिसर्च के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस रिसर्च को प्रोफेसर कार्लो फेदेरिको पर्नो ने कोऑर्डिनेट किया और मिलान के स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्लॉडिया अल्टेरी ने इस रिसर्च को सुपरवाइज किया। 
 
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) बहुत ही संक्रामक यानी तेजी से फैलने वाला बताया है।   
इस वैरिएंट के बारे कोविड-19 के नए वैरिएंट Omicron को लेकर दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल है। WHO ने सोमवार को कहा कि कोविड का यह नया वैरिएंट बेहद खतरनाक है। इसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी प्रारंभिक जानकारी न होने के कारण यह पता लगाना बेहद कठिन है कि यह कितना संक्रामक और खतरनाक है।
ये भी पढ़ें
सोने में 242 रुपए की तेजी, चांदी भी हुई 543 रुपए मजबूत