शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 69 people found corona positive in old age home at bhiwandi maharashtra
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (13:38 IST)

महाराष्ट्र में वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 69 लोग संक्रमण की चपेट

महाराष्ट्र में वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 69 लोग संक्रमण की चपेट - 69 people found corona positive in old age home at bhiwandi maharashtra
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक वृद्धाश्रम में टीके की दोनों खुराक ले चुके 69 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यहां 7  अन्य लोग भी संक्रमित हैं। खबरों के मुताबिक कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जिले के एक वृद्धाश्रम में संक्रमित पाए गए 15 लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। ‘मातोश्री’ वृद्धाश्रम में टीके की दोनों खुराक लगवा चुके इन वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। इनके अलावा यहां काम करनेवाले पांच कर्मी और उनके परिवार के दो सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमितों में एक डेढ़ साल की एक बच्ची भी शामिल है।

मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भिवंडी तहसील के सोरगांव ग्राम को कैंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों में संक्रमण का तेजी से प्रसार हुआ है क्योंकि ये सभी वृद्धाश्रम में एक साथ खाना खाते हैं और उठते-बैठते हैं। संक्रमण की चपेट में आए 41 मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित है।
अस्पताल की चिकित्सकीय टीम हर पल उनकी हालत पर नजर रखे हुए है। इन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा और उनकी स्थिति के आधार पर ही छुट्टी देने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
लेबर पेन हुआ तो अकेले ही साइकिल उठाई और पहुंच गई अस्‍पताल, ऐसी हैं न्‍यूजीलैंड की ये सांसद