शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (22:24 IST)

मध्यप्रदेश में सामने आए Corona के 19 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हुई

मध्यप्रदेश में सामने आए Corona के 19 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हुई - Madhya Pradesh Coronavirus Update
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए। इनमें से सबसे अधिक मामले इंदौर में मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 150 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेशभर में कोरोना सैंपल की 56,786 जांच में 19 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से इंदौर में 7 और भोपाल में 5 मामले पाए गए हैं, वहीं जबलपुर में 3, उज्जैन में 2 तथा होशंगाबाद एवं सिंगरौली में एक-एक नए मरीज मिले हैं।

आज पॉजीटिविटी दर 0.03 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं 9 रोगी कोरोना संक्रमण को मात देकर आज घर गए। बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में 7,93,303 कोरोना संक्रमण के मरीज मिले, इनमें से 7,82628 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच गए है। वहीं इस महामारी से 10,529 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
केरल में Corona 4000 से ज्यादा मामले, 52 की मौत