गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 789 new cases of corona in Maharashtra, 7 people died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (22:39 IST)

महाराष्ट्र में Corona के 789 नए मामले, 7 लोगों की मौत

राज्य में अब तक 6,65,17,323 नमूनों की जांच की गई है। फिलहाल 74,353 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 887 लोग संस्थानिक पृथक-वास में हैं।

महाराष्ट्र में Corona के 789 नए मामले, 7 लोगों की मौत - 789 new cases of corona in Maharashtra, 7 people died
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 789 नए मामले आए और 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन स्वरूप का कोई मामला नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
 
कोविड-19 के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 66,41,677 हो गई और मृतकों की संख्या 1,41,211 हो गई है। राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 893 मामले आए और 10 लोगों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 585 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस तरह अब तक 64,90,305 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 6482 उपचराधीन मरीज हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
 
राज्य में अब तक 6,65,17,323 नमूनों की जांच की गई है। फिलहाल 74,353 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 887 लोग संस्थानिक पृथक-वास में हैं।
 
वायरस के नए स्वरूप के बारे में बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में ओमिक्रोन स्वरूप के संक्रमण कोई मामला नहीं आया है। वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण के 10 मामले हैं। राज्य में ओमिक्रोन का पहला मामला नवंबर के अंतिम सप्ताह में आया था, जब ठाणे जिले में कल्याण डोंबिवली का एक मरीन इंजीनियर दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। व्यक्ति को बुधवार को एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
बुलेटिन के मुताबिक मुंबई खंड में कोरोना वायरस के 291 मामले आए तथा एक मरीज की मौत हो गई। पुणे में 235, नासिक खंड में 95 मामले आए।
ये भी पढ़ें
मोदी ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की