गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. tecno spark 6 go launched in india with 5000 mah battery mediatek a25 soc check price specs availability
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (18:13 IST)

Tecno spark 6 go भारत में लांच, मिलेगा 40 दिन का बैटरी बैकअप

Tecno spark 6 go भारत में लांच, मिलेगा 40 दिन का बैटरी बैकअप - tecno spark 6 go launched in india with 5000 mah battery mediatek a25 soc check price specs availability
Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 6 गो (Tecno Spark 6 Go) को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपए की कीमत में लांच किया गया है।
स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच, (waterdrop notch) रियर पर फिंगप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) और डुअल कैमरा (dual camera) जैसे फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी है इसकी दमदार बैटरी है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है। 
 
टेक्नो स्पार्क 6 गो सिर्फ एक ही वेरिएंट 4GB+64GB में लॉन्च किया गया है। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इस नए फोन को लिमिटेड टाइम के लिए सिर्फ 8,499 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।
फोन को तीन कलर Aqua Blue, Ice Jadeite और Mystery White में लांच किया गया है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इसके साथ पहले 100 दिनों के लिए वन-टाइम रिप्लेसमेंट ऑप्शन देने का ऐलान किया है।
 
फीचर्स की बात करें तो Tecno Spark 6 Go में 6.52 इंच की HD प्लस TFT डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। इसके अतिरिक्त इसमें मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा एआई लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कैमरे के साथ AI HDR, AI ब्यूटी, बोकेह, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स हैं। पावर के लिए इस फोन में इसमें 5000mAh की बैटरी है।

कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम और 54 घंटे के टॉकटाइम के साथ आती है। टेक्नो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।  रियलमी C3 रेडमी 9i और सैमसंग M01s जैसे स्मार्टफोन से इसका मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें
विज्ञान फिल्मों से जुड़े आयामों पर चर्चा कर रहे हैं देश-दुनिया के फिल्मकार