शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vodafone Idea, Bajaj Finance partner for financing offers on smartphones bundled with prepaid plans
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (16:39 IST)

आसान किस्तों पर खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, VIL ने बजाज फाइनेंस के साथ मिलाया हाथ

आसान किस्तों पर खरीद सकेंगे स्मार्टफोन, VIL ने बजाज फाइनेंस के साथ मिलाया हाथ - Vodafone Idea, Bajaj Finance partner for financing offers on smartphones bundled with prepaid plans
नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया और बजाज फाइनेंस ने साझेदारी की है, जिसके तहत आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) के साथ स्मार्टफोन और 6 महीने तथा एक साल का प्रीपेड प्लान एक साथ दिया जाएगा।
 
एक बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत ईएमआई की गणना स्मार्टफोन की कीमत और 6 महीने तथा एक साल की कुल बिल राशि के आधार पर की जाएगी। इसके बाद पूरी राशि 6 से 12 मासिक किस्तों में बांटा जाएगा।
 
बयान में कहा गया कि अगर कोई ग्राहक 6 महीने के लिए वीआईएल (VIL) के 1,197 रुपए के प्रीपेड प्लान को चुनता है तो उसे ईएमआई में 200 रुपए देने होंगे जबकि खुले बाजार से रिचार्ज करने पर यह राशि 249 रुपए होती।
 
इस तरह एक साल का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 2,399 रुपए के प्लान के लिए हर महीने 200 रुपये देने होंगे जबकि खुले बाजार में रिचार्ज में रिचार्ज करने पर 299 रुपए देने पड़ते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संस्मरण 'द प्रेसिडेंशियल ईयर्स' का प्रकाशन रोकने का आग्रह