शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. moto g9 power debuts in india with 6000mah battery snapdragon 662
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (16:53 IST)

6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ Moto G9 Power, जानिए कीमत

6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच हुआ Moto G9 Power, जानिए कीमत - moto g9 power debuts in india with 6000mah battery snapdragon 662
Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 Power को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूब है इसकी दमदार बैटरी। Moto G9 Power में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G9 Power होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। हाल ही में कंपनी ने भारत में Moto G 5G लॉन्च किया था। इसके बाद अब Moto G9 Power को पेश किया है। इस स्मार्टफोन में दो कलर शेड फीचर किए गए हैं और यह आईपी52-रेटेड है।
 
Moto G9 Power के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 11,999 रुपए है। यह फोन इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। Moto G9 Power की सेल Flipkart पर 15 दिसंबर को शुरू की जाएगी।
डुअल-सिम (नैनो) मोटो जी9 पावर एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मौजूद है।

स्मार्टफोन में फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 4 जीबी रैम मिलता है। Moto G9 Power पावर में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, Covid 19 के बाद कुशल कार्यबल की वजह से भारत बेहतर स्थिति में