गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. redmi 9 power launched in india
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (18:07 IST)

6,000mAh की धमाकेदार बैटरी के साथ लांच हुआ Redmi 9 Power, जानिए फीचर्स और कीमत

6,000mAh की धमाकेदार बैटरी के साथ लांच हुआ Redmi 9 Power, जानिए फीचर्स और कीमत - redmi 9 power launched in india
Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Power को भारत में लांच कर दिया है। भारत में Redmi 9 Power के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है जबकि इसका 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 11,999 रुपए में लांच किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो नया मॉडल क्वाड रियर कैमरे और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। नया Redmi फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, स्टीरियो स्पीकर और 128 जीबी स्टोरेज से लैस आता है। हैंडसेट में 6000mAh बैटरी है जो 18 वॉट  फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

भारत में redmi 9 power का मुकाबला Samsung Galaxy M11, Vivo Y20 और Oppo A53 से होगा। ड्‍यूल सिम (नैनो) रेडमी 9 पावर एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6.53-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डॉटनॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर काम करता है और 4 जीबी तक एलपीडीडीआरएक्स रैम के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए, Redmi 9 Power में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

स्मार्टफोन चार रंग ऑप्शन में आता है। इनमें ब्लेज़िंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिएRedmi 9 Power में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
ममता ने केंद्र को ललकारा, कहा- विस्तारवादी ताकतों के आगे हम नहीं झुकेंगे