सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. samsung galaxy note9 down payment of rs 7900 free 100gb monthly data
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (15:36 IST)

सिर्फ 7900 में ले सकते हैं Samsung Galaxy Note 9, और भी धमाकेदार ऑफर

सिर्फ 7900 में ले सकते हैं Samsung Galaxy Note 9, और भी धमाकेदार ऑफर - samsung galaxy note9 down payment of rs 7900 free 100gb monthly data
सैमसंग भारत के साथ ही दुनिया भर में अपने फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy Note 9 को लिया है। इस फोन की ब्रिकी 22 अगस्त से भारती एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर शुरू करेगा। 
 
इस फोन के साथ कई धमाकेदार ऑफर भी पेश किए गए हैं। इस फोन की प्री बुकिंग सिर्फ 7900 रुपए में हो जाएगी। इसके अलावा एयरटेल की तरफ से आपको 100 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। 
 
7,900 रुपये का डाउन पेमेंट करने के बाद आपको हर महीने 2,999 रुपए की दर से 24 महीने तक चुकाने होंगे। इस तरह इस स्मार्टफोन को आप कुल 79,876 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन के खरीद पर हर महीने 100GB फ्री डाटा का लाभ भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त आप एयरटेल के एप्स भी इस ऑफर में पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
जेएनयू छात्र उमर खालिद पर अज्ञात व्यक्ति ने चलाई गोली