बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Patna Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अगस्त 2018 (14:24 IST)

स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार की जेलों में छापे, जेल में मिलीं अवैध चीजें

Patna
पटना। स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार की जेलों में एकसाथ छापे मारे गए हैं। इन छापों में जेल परिसर से कई तरह की अवैध चीजें बरामद हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये छापे स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश के आधार पर मारे गए हैं।
 
 
पटना में जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बेयूर मॉडल सेंट्रल जेल पर छापा मारा। यहां उन्होंने सामान की जांच करने वाली मशीन खराब पाई और जेल के अधीक्षक को तत्काल इसे ठीक कराने को कहा। हालांकि इस जेल के भीतर कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। मुजफ्फरपुर की जेल में भी छापे मारे गए, जहां से मोबाइल फोन, चार्जर, सिम कार्ड, कैंची और पेन ड्राइव सहित 20 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
 
अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि बिहार के 4 रेल पुलिस जिला सहित 44 पुलिस जिलों में छाप मारे गए। इन छापों में 91 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 56 मोबाइल चार्जर, 1 पेन ड्राइव, 11 कार्ड रीडर, 2 एसडी कार्ड, 13 ईयरफोन, 26 चाकू, सिगरेट के 6 पैकेट, 165 ग्राम गांजा और 10 चिलम, 96,602 नकद रुपए और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनक दीदी की इको फ्रेंडली लाइफ स्टाइल देखकर चकित रह गए बच्चे