सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi, Jandhan account holder, I
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अगस्त 2018 (14:09 IST)

स्वतंत्रता दिवस पर जनधन खाताधारकों को मिल सकता है मोदी का 'तोहफा'

स्वतंत्रता दिवस पर जनधन खाताधारकों को मिल सकता है मोदी का 'तोहफा' - Prime Minister Narendra Modi, Jandhan account holder, I
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र अपने संबो‍धन में 32 करोड़ से अधिक जनधन खाताधारकों के लिए अनेक लाभों की घोषणा कर सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन घोषणाओं के पीछे सरकार का उद्देश्य वित्तीय समावेश अभियान को मजबूती प्रदान करना है।
 
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खाताधारकों के लिए ओवरड्रॉफ्ट सुविधा दोगुनी कर 10,000 रुपए की जा सकती है। यह सरकार के उन लोगों को कोष उपलब्ध कराने का प्रयास है, जो इससे वंचित हैं।
 
इसके अलावा सरकार आकर्षक सूक्ष्म बीमा योजना की घोषणा कर सकती है। रूपे कार्डधारकों के लिए मुफ्त दुर्घटना बीमा एक लाख रुपए से बढ़ाया जा सकता है।
 
सूत्रों के मुताबिक पीएमजेडीवाई का दूसरा चरण 15 अगस्त को समाप्त हो गया और आगे के लक्ष्य को हासिल करने के लिये इसमें यथाचित सुधार की जरूरत है। प्रधानमंत्री का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधन इस प्रकार की घोषणा के लिए बेहतर मंच है।
 
वित्तीय समावेश का प्रमुख कार्यक्रम पीएमजेडीवाई की शुरुआत अगस्त 2014 को की गई थी। पहला चरण 14 अगस्त 2015 को पूरा हुआ और इसमें मूल बैंक खाता तथा रूपे डेबिट कार्ड पर जोर दिया गया। पिछले चार साल में 32.25 करोड़ जनधन खाते खुले। इन खातों में 80,674.82 करोड़ जमा हैं।
 
इसके अलावा सरकार 2015-16 में घोषित अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत पेंशन की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपए मासिक कर सकती है। फिलहाल यह सीमा 5,000 रुपए है। एपीवाई के तहत योगदान राशि के आधार पर अंशधारक 60 साल पूरा होने पर 1,000 रुपए 5,000 रुपए तक पेंशन ले सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
100 साल की हथिनी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास