15 फरवरी को लांच होगा 4 बैक कैमरों वाला Samsung F62, इतनी रहेगी कीमत
सैमसंग (Samsung) अपने स्मार्टफोन Galaxy F62 को 15 फरवरी को लांच करेगी। खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपए के बीच रह सकती है। कंपनी का दावा है इस कीमत में आने वाला गैलेक्सी का सबसे तेज़ स्मार्टफोन होगा।
यह स्मार्टफोन कंपनी की Galaxy F सीरीज का दूसरा फोन होगा, जिसमें इससे पहले Galaxy F41 शामिल है। इस फोन को भारत में पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो Galaxy F62 फोन 7nm ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 9825 प्रोसेसर से लैस होगा।
इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट जिया जाएगा, जो कि डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीचोबीच स्थित होगा। टेक खबरों के मुताबिक यह फोन 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 7,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह फोन का एक वेरिएंट हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में 64 MP+8 MP+5 MP+ 2MP के रियर कैमरे हो सकते हैं। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।