मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. samsung galaxy a7 2018 with triple camera launched in india know price specifications
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (15:46 IST)

सैमसंग ने लांच किया Galaxy A7, धमाकेदार ऑफर्स के साथ मिलेगा 2 हजार का कैशबैक

सैमसंग ने लांच किया Galaxy A7, धमाकेदार ऑफर्स के साथ मिलेगा 2 हजार का कैशबैक - samsung galaxy a7 2018 with triple camera launched in india know price specifications
सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में अपना नया स्मार्ट फोन लांच कर दिया है। Samsung Galaxy A7 (2018) सैमसंग का पहला स्मार्ट फोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। नया हैंडसेट पिछले वर्ष मार्च में लांच हुए Galaxy A7 (2017) का अपग्रेडेड वेरियंट है। Samsung Galaxy A7 को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,990 रुपए और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,990 रुपए है।
 
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसका स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) में 6 इंच फुलएचडी+(1080x2220 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर दिया गया है जो 2 गीगाहर्ट्‍ज पर चलता है।
 
फोन में इनबिल्ड 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A7 (2018) एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स स्किन दी गई है।
 
नए सैमसंग फोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.8x76.8x7.5 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। कंपनी ने फोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और एआर इमोजी जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
 
Galaxy A7 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश, सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
 
स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग ओपेरा हाउस में भी मिलेगा। हैंडसेट को प्रीमियम ब्लैक और स्ट्राइकिंग ब्लू कलर वेरियंट में लांच किया गया है। फोन पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए पैमेंट करने पर 2,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
 
फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी (सैमसंग पे सपॉर्ट), जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन में एक्सीलेरमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी ए7 (2018) में 3300 एमएएच की बैटरी है।
ये भी पढ़ें
रुपए में गिरावट से सोना चमका, चांदी हुई मजबूत