• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (16:00 IST)

रुपए में गिरावट से सोना चमका, चांदी हुई मजबूत

रुपए में गिरावट से सोना चमका, चांदी हुई मजबूत - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए के लुढ़कने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए चमककर 31,725 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग आने से चांदी 190 रुपए की तेजी के साथ 38,290 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।


लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.30 डॉलर की तेजी में 1,199.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 1.30 डॉलर की गिरावट में 1,203.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की देर शाम से शुरू होने वाली बैठक के मद्देनजर भी निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फेड रिजर्व इस बैठक में ब्याज दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने का निर्णय ले सकता है।

स्थानीय बाजार में पितृपक्ष के दौरान जेवराती मांग सुस्त रहती है, लेकिन भारतीय मुद्रा की गिरावट के कारण पीली धातु की मांग बनी हुई है। कारोबार के दौरान रुपया 72.97 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़का है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 14.23 डॉलर प्रति औंस पर टिकी हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सैयद वसीम रिजवी के ख्वाब में आए भगवान राम, जानिए क्या कहा...